Breaking-newschhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मबड़ी ख़बरभिलाई

एक बेटी ऐसी भी, मामला दर्ज…

भिलाई। भिलाई में बुजुर्ग माता पिता को उन्हीं की बेटी और दामाद ने इमोशनल अत्याचार करके लूट लिया। बुजुर्ग दंपति को उनकी देखभाल और रिश्तों का वास्ता देकर अपने घर ले गए। उसके बाद अपनी मजबूरी बताकर उनसे 8 लाख रुपए ले लिए। जब बूढ़े मां-बाप ने अपने रुपए मांगे तो उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। छावनी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मदर टरेसा नगर हनुमान मंदिर के सामने निवासी तपेलाल (74 साल) ने अपनी बेटी राजकुमारी, दामाद अवध बिहारी प्रसाद और नाती संजेश प्रसाद के खिलाफ मारपीट और रुपए न लौटाने की शिकायत दर्ज कराई है। तपेलाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपनी पत्नी नागेश्वरी देवी के साथ मकान नं 119, घासीदास नगर कर्मा मंदिर के सामने अकेले रहता था। उसकी बेटी का ससुराल उसके मकान से कुछ दूर पर रोड नं 18, मदर टेरेसा नगर हनुमान मंदिर के पास ही है।

उसका दामाद अवध विहारी प्रसाद और बेटी राजकुमारी 9 माह पहले उनके पास आए थे। उन्होंने कहा वो लोग बुजुर्ग हैं और अकेले रहते हैं, उनके साथ घर चलो वहां सही से देखभाल हो जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे अपनी आर्थिक मजबूरी बताकर उन्होंने बुजुर्ग तपेलाल से टुकडों में आठ लाख रुपये उधार ले लिया। इसके बाद जब उन्होंने उनसे अपने पैसे देने को कहा तो उन लोगों ने मां-बाप को मारपीट कर घर से भगा दिया।

तपेलाल ने बताया कि 8 लाख रुपए लेने के बाद वो लोग उन्हें ठीक से न खाना देते थे न देखभाल करते थे। यह देख तपेलाल ने 6 मार्च 2023 को अपनी बेटी और दामाद से अपने रुपए मांगे और कहा वो लोग अपने घर जाना चाहते हैं। इस पर दामाद, बेटी और नाती उन्हें गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने उनसे मारपीट की और धक्का देकर अपने घर से निकाल दिया। इससे दोनों बुजुर्ग को काफी चोटें भी आई हैं।

बेटी दामाद ने तपेलाल से इमोशनल अत्याचार करके सिर्फ 8 लाख रुपए ही नहीं लिए बल्कि उन्होंने उनके घर में रखा टीवी, कूलर, फ्रीज, रूद्राक्ष की माला सहित पूरा सामान भी हड़प लिया है। उन लोगों का कहना है कि जहां शिकायत करना है कर दो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button