chhattisgarhछत्तीसगढ़

77 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया ‘होली गिफ्ट’, नक्सल रोधी अभियान में निभाई अहम भूमिका…

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले बस्तर मंडल के 77 पुलिस कर्मियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन दिया है। प्रमोशन पाने वाले इन पुलिस कर्मियों में दो महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। बस्तर मंडल में सात जिले-दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव,सुकमा और कांकेर हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने बस्तर मंडल के विभिन्न जिलों में तैनात 77 पुलिसकर्मियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन देकर नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी सेवा को सम्मान दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रमोशन का आदेश छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा की ओर से शनिवार को होली के अवसर पर जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों को ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन दिया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि इन पदोन्नत 77 कर्मियों में से 21 जवान बीजापुर में तैनात हैं और दो महिला कॉन्स्टेबल – रेशमा कश्यप और सुनैना ठाकुर – दंतेश्वरी फाइटर्स से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ केवल महिलाओं का नक्सल रोधी दस्ता है जो राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है।

बता दें कि, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले के थानों में तैनात इन सभी जवानों ने नक्सल विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई थी। इन जवानों ने मुठभेड़ के दौरान कई खूंखार और हार्डकोर नक्सलियों को भी मार गिराया और अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई, इसलिए उन्हें बारी से पहले पदोन्नति का तोहफा मिला है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button