chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुदृण करने कयावद, आयुक्त रोहित व्यास ने जल स्रोतों का लिया जायजा…

भिलाई नगर/ ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई ने पेयजल की समस्याओं को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, हाल ही में विगत दिन शुक्रवार को निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने गर्मी में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए समस्या ग्रस्त क्षेत्रों, मोहल्लों तथा कम प्रेसर वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश अभियंताओं को दिए थे।

ताकि इस आधार पर समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाई जा सके। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल ने पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए है। आज नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन के अधिकारियों ने अपने अपने वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्था देखी, इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड क्षेत्रों में अधिकारियों ने दौरा किया। प्राकृतिक स्रोतों के साथ ही हैंड पंप, पावर पंप, पानी टंकियों तथा पानी का प्रेशर भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान कई लोगों के द्वारा टुल्लू/मोटर पंप के माध्यम से पानी लिया जा रहा था जिन्हें मोटर पंप का उपयोग नहीं करने की समझाइश अधिकारियों ने दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button