अपराधदेश

कलयुगी मामा ने गला दबाकर भांजी की ली जान, खुदकुशी दिखाने के लिए गले में फंदा डालकर लटकाया….

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरभोंगा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मामा खूनी बन गया. होली के दिन अपनी नाबालिग भांजी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी. शातिर मामा ने शव को आत्महत्या साबित करने के लिए फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटन पांडेय ने घटना को आत्महत्या साबित करने के लिए पहले अपनी 14 वर्षीय भांजी की गला दबाकर हत्या की, फिर उसे फांसी पर लटका दिया.

पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव उसके नाना के घर से लगी गौशाला से बरामद किया गया. घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता देवकुमार पांडेय और उसके मामा छोटन पांडेय के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी. साथ ही संपत्ति बंटवारे का भी विवाद था. देवकुमार पांडेय अपनी पत्नी के साथ होली के दिन अपने पैतृक गांव विशुनपुरा गढ़वा में पूजा-अर्चना करने गए थे, क्योंकि देवकुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हरभोंगा स्थित अपनी ससुराल में रहते हैं.

इस स्थिति का फायदा उठाते हुए, देवकुमार के चचेरे भाई छोटन पांडे ने एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को हरिवंश दीक्षित की गौशाला में ले जाकर बेरहमी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को आत्महत्या साबित करने के लिए गौशाला में ही लटका दिया.

आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद जब देवकुमार की सास व अन्य परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने बच्ची को फंदे से उतार कर घर ले गये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में हत्या की पुष्टि हुई है. आरोपी छोटन पांडेय घटना के बाद से फरार है. देवकुमार पांडेय ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button