APY: अटल पेंशन योजना में लोग जमकर कर रहे हैं निवेश, 4.53 करोड़ हुई सब्सक्राइबर्स की संख्या, क्या है स्कीम की खूबियां…
नई दिल्ली. केंद्र सरकार की प्रमुख सोशल सिक्योरिटी स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana-APY) की लोकप्रियता सिर चढ़कर बोल रही है. मौजूदा वित्त वर्ष के 11 महीने में अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 28.46 फीसदी का उछाल आया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) ने यह जानकारी दी.
पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीएद्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, भारत में लोकप्रिय पेंशन योजनाओं में से एक, अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की संख्या में साल-दर-साल 28.46 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. अटल पेंशन योजना खाते मार्च 2022 में 3.52 करोड़ से 28.46 फीसदी बढ़कर मार्च 2023 में 4.53 करोड़ हो गए हैं.
क्या है अटल पेंशन योजना
मोजी सरकार ने अटल पेंशन योजना 2015 में शुरू की थी. 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, एक अक्टूबर, 2022 के बाद एपीवाई में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं, जो इनकम टैक्स नहीं देते हैं. योजना के तहत एक सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है. सब्सक्राइबर की मृत्यु पर यही पेंशन राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है.
हर महीने मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन
बता दें कि कम पैसे लगाकर पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है. अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी. मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे. अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.
कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा. ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा. यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा. इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे