छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो, कृषि के क्षेत्र में बड़ी सौगात

– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

दुर्ग/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बजट में दुर्ग जिले के लिए बड़ी सौगात दी है। अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही दुर्ग में एसडीओ कृषि के कार्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। फुंडा में नवीन पशु औषधालय के अलावा रिसाली, सेलूद और अंडा के पशु औषधालयों का उन्नयन किया गया है और इसमें नये पद सृजित किये गये हैं। ग्राम किकिरमेटा में नवीन मत्स्य प्रक्षेत्र एवं हैचरी स्थापित की जाएगी। भिलाई 3 में उप पंजीयक कार्यालय के लिए भवन का प्रस्ताव रखा गया है।

जिले के चिकित्सा महाविद्यालय में ई-चिकित्सालय के लिए बजट रखा गया है। स्मृति नगर भिलाई में नवीन पुलिस थाना तथा दुर्ग में नये साइबर थाने की स्थापना का निर्णय लिया गया है। कुम्हारी में स्मार्ट थाना और दुर्ग में अंग्रेजी माध्यम माडल मेडिकल कालेज तथा लिटिया में नवीन आईटीआई की स्थापना का निर्णय लिया गया। आज बजट के आने के पश्चात विभिन्न वर्गों ने बजट की बड़ी प्रशंसा की। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन भी शामिल रहीं। सबने कहा कि यह बजट जिले के विकास के लिए बड़ी भूमिका निभाएगा।

सभी वर्गों के हितों का बजट में ध्यान रखा गया है। किसानों के साथ ही पशुपालन से जुड़े लोगों के लिए भी बजट में काफी कुछ है। जिले में इंग्लिश मीडियम कालेज आरंभ होने से अंग्रेजी शिक्षा का विस्तार होगा। साथ ही सबसे ज्यादा लोग लाइट मेट्रो को लेकर खुश हैं। इस संबंध में स्टेशन में आने जाने वाले दैनिक यात्रियों ने चर्चा में बताया कि हम लोग रोज रायपुर से आते जाते हैं। नया रायपुर से दुर्ग तक सब कुछ कनेक्ट हो चुका है और हर दिन हजारों लोग इस रास्ते से ट्रेन यात्रा करते हैं।

मेट्रो आरंभ होने से नागरिक सुविधा में इजाफा तो होगा ही, दुर्ग-भिलाई रायपुर की आर्थिक तरक्की भी तेज गति से हो सकेगी। मेट्रो बहुत जरूरी आवश्यकता थी और इसके आ जाने से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए किसानों ने कहा कि यह बजट किसानों की तरक्की के लिए बहुत अच्छा बजट है और इसमें खेती किसानी को आगे बढ़ाने को लेकर काफी कुछ है। आर्थिक जगत से जुड़े लोगों ने बताया कि आम जनता में खुशहाली से आर्थिक स्तर तेजी से उठता है। यह बजट सबको साथ में लेकर चलने वाला है और इससे निश्चित ही प्रदेश में आर्थिक विकास तेज होगा।

कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु 12 मार्च को पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन

दुर्ग / 12 मार्च को समय दोपहर 12ः00 बजे से कन्या छात्रावास परिसर, गौरव पथ आदर्श कन्या स्कूल दुर्ग के बाजू में 6वीं की कक्षा में प्रवेश हेतु वर्ष 2023-24 के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जो ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत तथा 5वीं में अध्ययनरत है।

छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो वही छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। अतः 10 फरवरी 2023 तक आवेदन प्रस्तुत करने वाले समस्त पात्र विद्यार्थियों को अपने मूल अभिलेख (समस्त प्रमाण पत्रों) के साथ 12 मार्च को 10ः30 बजे निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना हैं।

मलेरिया विभाग द्वारा मनाया गया विश्व लिम्फेडेमा दिवस

दुर्ग / राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला दुर्ग मे फाईलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला मलेरिया विभाग द्वारा विश्व लिम्फेडेमा दिवस 2023 कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे लिम्फेडेमा के लक्षण कारण एवं रोकथाम व बचाव की जानकारी दी गई। लिम्फेडेगा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। जिसमें मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग, गंदे नालियो की लगातार सफाई, उनके स्त्रोत व लार्वा नियंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं में उनके टीम को निर्देशित किया गया।

लिम्फेडेमा मुख्य रूप से फाईलेरिया बीमारी का एक प्रकार है। दुर्ग जिले को लिम्फेडेगा मुक्त करने का संकल्प है। जिसके तहत मलेरिया विभाग दुर्ग की ओर से विगत वर्षाे से ही लिम्फेडेमा नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। जिससे जिले मे कुछ वर्षों से लिम्फेडेमा के सकारात्मक प्रकरणों में कमी दर्ज की जा रही है। विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुराने लिम्फेडेेमा के मरीजों को घरेलू रोग प्रबंधन हेतु टब, मग, टॉवेल, साबुन, बेटाडीन मल्हम (लिम्फेडेमा घरेलू रोग प्रबंधन कीट) आदि साम्रगी वितरित किया गया व मरीजो को घरेलू रोग प्रबंधन की विधि के प्रदर्शन कर जिला मलेरिया अधिकारी, दुर्ग के द्वारा बताया गया।

कार्यकम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन सह-अधीक्षक डॉ. वाई. के. शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बँजारे जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे, जीवनदाप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर एवं प्रकाश डोनगॉवकर मलेरिया निरीक्षक जी. मोहन रॉव, विवेक कापरे, समरेश पटेरिया प्रभारी मलेरिया निरीक्षक कमल नारायण तिवारी, नितिन भुसारी, आर के वर्मा, आर के मर्सकुले, आर.के.बरगटे, तकनीकी पर्यवेक्षक लक्की दुबे, गिरिश बंजारे एवं कार्यरत विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

21 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

दुर्ग / जिले में संचालित कुल 21 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु उक्त विद्यालयों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक आवेदकों से दिनांक 28 मार्च 2023 समय शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

आवेदक अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, जिला पंचायत दुर्ग के सामने जी.ई.रोड, दुर्ग पिन कोड 491001 के पते पर भेज सकते हैं। सीधे निर्धारित तिथि एवं समयसीमा पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दुर्ग जिले के वेबसाईट durg.gov.in का अवलोकन करें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button