अपराधछत्तीसगढ़

शराब रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमला, एक ही परिवार के 6 आरोपी गिरफ्तार…

बलौदाबाजार। शराब रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया। हमला करने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य पर कार्रवाई की गई। महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एक युवक द्वारा पुलिसकर्मी के सिर पर डंडे से प्राणघातक वार किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में जुआ सट्टा गुंडा बदमाश अवैध शराब पर कार्रवाई के दौरान थाना राजा देवरी के स्टाफ ग्राम छतवन के लोकेश्वर वैष्णव के घर में मुखबिर की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई करने पहुंचे थे।

इस दौरान लोकेश्वर वैष्णव और उसकी पत्नी के द्वारा पुलिस टीम पर अकस्मात हमला बोल दिए। जिसमें लोकेश्वर वैष्णव का भतीजा जीवन दास द्वारा डंडे से पुलिस कर्मचारी के सिर पर प्राणघातक वार किया गया था तथा जिस पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 21/2023 धारा 147 148 149 294 186 354 330 342 307 3(1)(द) 3(1)(ध) 3 (2)va कायम की जाकर आरोपियान सदर को समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया जा कर जेल दाखिल किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button