राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस पर 10 मार्च को सुनवाई, लोकसभा समिति ने बीजेपी सांसद को किया तलब…

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पर सुनवाई के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (प्रिविलेज कमेटी) ने 10 मार्च को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को बुलाया है. प्रिविलेज कमेटी की यह बैठक पहले 14 मार्च को होनी थी, लेकिन अब यह 10 मार्च को होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निशिकांत दूबे उस दिन करीब डेढ़ बजे समिति के सामने पेश होंगे और राहुल गांधी के खिलाफ मौखिक बयान दर्ज कराएंगे.
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, दुबे को 10 मार्च को बीजेपी सांसद सुशील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया है. सचिवालय ने 10 फरवरी को लिखे एक पत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ‘भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और भड़काऊ बयान’ देने के लिए बीजेपी सांसदों निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राहुल गांधी से जवाब मांगा था.
इस पर कांग्रेस सांसद ने 15 फरवरी को अपना जवाब भेजा था. बजट सत्र के पहले भाग में राहुल गांधी के भाषण के बाद दुबे और जोशी ने उनके खिलाफ नोटिस दिया था. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग-अडाणी मुद्दे पर टिप्पणी की थी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बिना नोटिस दिए तथ्यहीन, असंसदीय और अपमानजनक आरोप लगाने और उनके पक्ष में सबूत न देने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि राहुल गांधी का यह आचरण सदन की अवमानना का स्पष्ट मामला होने के अलावा सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे