देशराजनीति

पीएम मोदी का आज से पूर्वोत्तर राज्यों का 2 दिवसीय दौरा, शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा शेड्यूल

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से पूर्वोत्तर की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह इस क्षेत्र के तीन राज्यों में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेंगे. असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां रात में ठहरने के दौरान असम सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग लेंगे. भाजपा से संबद्ध गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. इन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम दो मार्च को घोषित किये गये थे. नई सरकार मंगलवार से अगले दो दिनों तक शपथ लेगी.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद महंत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह दस बजे यहां गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से वह सीधे मेघालय चले जायेंगे. एनपीपी की अगुवाई वाली मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार गठन का दावा पेश किया है. इस गठबंधन के अगुवा कोनराड संगमा हैं और उसके पास 32 विधायकों का समर्थन है. भाजपा इस गठबंधन का हिस्सा है और उसे एक मंत्रिपद मिला है.

नागालैंड सरकार की शपथ ग्रहण में करेंगे शिरकत

महंत ने बताया कि शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी कोहिमा रवाना हो जायेंगे और वह नगालैंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. नगालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने 60 में से 37 सीटें जीती हैं. महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री कल ही शाम पांच बजे गुवाहाटी लौटेंगे और वह पौने सात बजे यहां राज्य अतिथि गृह में असम मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे.

बुधवार को त्रिपुरा में पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि बुधवार को वह मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए पूर्वाह्न नौ बजकर 40 मिनट पर त्रिपुरा जायेंगे और वहीं से दिल्ली लौट जायेंगे. त्रिपुरा में साहा को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया गया है. असम के मंत्री ने मंगलवार को मोदी के साथ मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा तो नहीं बताया, लेकिन उम्मीद है कि सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button