
रिसाली / चार दशक पहले बने नेवई थाना का मरम्मत नगर पालिक निगम रिसाली जल्द कराएगा। गुरूवार को महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में महापौर परिषद की हुई बैठक मंे यह निर्णय लिया गया। परिषद के सद्स्यों ने गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत को दूर करने बनी योजना पर भी मुहर लगाई।
महापौर परिषद में चर्चा की शुरूआत नेवई थाना से हुई। एजेंडे में शामिल विषय पर लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनुप डे ने कानून व्यवस्था के लिए बने नेवई थाना के जर्जर भवन को ठीक कराने चर्चा की। उन्होंने कहा कि थाना का वास्ता प्रत्येक व्यक्ति से होता है। चार दशक पहले बने थाना भवन वर्तमान समय में जर्जर हो चुका है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
ऐसे में हमे थाना मरम्मत कराने अभिनव पहल करनी चाहिए। चर्चा उपरान्त सभी पार्षद सद्स्यों ने मरम्मत कराने एक स्वर में अपनी स्वीकृति दी। एमआईसी बैठक में सभापति केशव बंछोर, चन्द्रभान ठाकुर, अनुप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, सनीर साहू, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार समेत सहायक अभियंता आर.के. जैन व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
पेयजल पाइप लाइन का होगा विस्तार
महापौर परिषद के सद्स्यों ने गर्मी में पेयजल संकट को दूर करने पाइप लाइन विस्तारीकरण योजना को शीघ्र पूरा करने का प्रस्ताव पारित कर दर अनुमोदन की। बैठक में स्टेशन मरोदा मंे यश साहू घर से मनोज साहू घर तक पाइप लाइन विस्तारी कार्य 49.15 लाख एवं जोरातराई बागपारा सुरेन्द्र नायक घर से लक्ष्मी साहू घर तक 48.94 लाख से पाइप लाइन बिछाने प्रस्ताव रखा गया था।
5 अतरिक्त कक्ष का होगा निर्माण
स्वामी आत्मानंद स्कूल में निर्माण कार्य मंे 44 लाख खर्च की जाएगी। इस राशि से 5 अतरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। 2 अध्ययन कक्ष, 1 हाॅल व शौचालय शामिल है। चर्चा के दौरान स्कूल भवन के सीढ़ी प्रवेश स्कूल के भीतर करने का निर्णय लिया गया।
पानी बर्बादी को रोकने तालपुरी में लगेगा मीटर
रिसाली निगम के तालपुरी में पानी बर्बादी को रोकने घरों में मीटर लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तालपुरी में कई ब्लाक खाली है। देख रेख के अभाव में छत में लगा सिन्टेक्स से पानी व्यर्थ बहते रहता है। मीटर लगने से व्यर्थ बहने वाले पानी को रोका जा सकता है। साथ ही पानी के खपत के हिसाब से आने वाले समय बिलिंग भी किया जा सकेगा। मीटर लगाने प्रस्ताव को निगम स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे