chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई
रूआबांधा क्षेत्र में 5 दिनों तक नहीं खुलेगा नल…

रिसाली / नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के वार्ड क्र. 2 रूआबांधा उत्तर, वार्ड 3 रूआबांधा दक्षिण एवं वार्ड क्र. 4 रूआबांधा पूर्व में जल आपूर्ति नल की जगह टैंकर से की जाएगी। जलकार्य प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि रूआबांधा स्थित उच्च स्तरीय ओवर हेड टैंक के 400 एमएच डीआई मेनराईजिंग लिफ्ट पाईप से लगातार पानी रिसाव हो रहा है।
मरम्मत कार्य के लिए 1 से 5 मार्च तक शटडाऊन लिया गया है। उक्त अवधि में प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति टैंकर के माध्यम से की जाएगी। नल से जल आपूर्ति 6 मार्च से की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे