careerरोजगार

Railway Recruitment: बीए, बीएससी, बीटेक पास वाले रेलवे में कैसे पा सकते हैं नौकरी ? जानिए यहां

Railway Recruitment, Railway Jobs After Graduation: भारत में रेलवे की नौकरी सबसे अच्छी सरकारी नौकरियों में से एक मानी जाती है. करोड़ों की संख्या में उम्मीदवार रेलवे की भर्ती के लिए आवेदन करते हैं. साथ ही उम्मीदवारों के मन में भर्तियों को लेकर कई सवाल भी होते हैं. जैसे कि कौन आवेदन कर सकता है, कैसे नौकरी मिलती है, क्या डिग्री होनी चाहिए, इत्यादि. ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि, बीए, बीएससी, बीटेक समेत अन्य ग्रेजुएशन डिग्री रखने वाले उम्मीदवार रेलवे में नौकरी कैसे पा सकते हैं. इससे संबंधित जानकारी यहां साझा की जा रही है.

रेलवे में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां

वैसे तो रेलवे में कई प्रकार की भर्तियां होती हैं, जिसके तहत 8वीं, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं एमबीबीएस करने वालों की भर्तियां की जाती हैं. लेकिन ग्रेजुएट के लिए बात करें तो जूनियर इंजीनियर और एनटीपीसी भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होते हैं.

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती

रेलवे में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आरआरबी की ओर से जेई परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके तहत जूनियर इंजीनियर पदों के लिए इंजीनियरिंग से डिप्लोमा डिग्री करने वाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं जूनियर इंजीनियर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए बीएससी, बीसीए, बीटेक अथवा पीजीडीसीए होना चाहिए.

कैसे होता है चयन

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया के तहत दो स्तरीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन होता है.

आरआरबी एनटीपीसी

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत अंडर ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट लेवल के पद भरे जाते हैं. जहां अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 12वीं पास अनिवार्य होता है. वहीं ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एनटीपीसी भर्ती तीन चरणों में होती है, जिसमें पहले एवं दूसरे स्टेज में कंप्यूटर आबीधारित परीक्षा होती है. जबकि तीसरे स्टेज में टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button