छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग महापौर एवं एमआईसी सदस्य पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान होली त्यौहार के संबंध मे महत्तवपूर्ण बिंदुओं पर किये चर्चा

दुर्ग / धीरज बाकलीवाल महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग, राजेश यादव सभापति नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पालिक निगम दुर्ग के एमआईसी सदस्य एवं दुर्ग शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद व एल्डरमैन आज दिनांक 01.03.2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के शासकीय निवास में मुलाकात किये मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर व थाना कोतवाली, मोहन नगर, पदमनाभपुर दुर्ग के थाना प्रभारी एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य दीपक साहू(वित्त विभाग प्रभारी), अनुप चंदनिया (संस्कृति विभाग प्रभारी), संजय कोहले ( जल संसाधन विभाग प्रभारी)

भोला महोबिया (विद्युत विभाग प्रभारी) शंकर सिंह ठाकुर (गरीबी उन्मूलन विभाग प्रभारी) श्रीमती सत्यवती वर्मा (पर्यावरण विभाग प्रभारी) मंदीप सिंह भाटिया ( शिक्षा व खेलकूद विभाग प्रभारी). अब्दुल गनी (पीडब्ल्यूडी विभाग प्रभारी), हामिद खोखर (स्वास्थ्य विभाग) नगर निगम दुर्ग के एल्डरमैन अजय गुप्ता श्रीमती रत्ना नारमदेव, राजेश शर्मा तथा नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के वार्ड पार्षदगण मदन जैन, बिजेन्द्र भारद्वाज, अमित कुमार देवांगन, ज्ञानदास बंजारे, श्रीमति महेश्वरी ठाकुर, श्रीमती नजहत परवीन, राजकुमार नारायणी भास्कर कुन्डेल, गुडडू बबीता यादव, सतीश कुमार देवांगन, खिलावन मटियारा, उषा ठाकुर, श्रद्धा सोनी, प्रकाश जोशी (अपील समिति सदस्य) उपस्थित होकर दुर्ग शहरी क्षेत्र के यातायात व्यवस्था कानून व्यवस्था व होली त्यौहार के संबंध मे महत्तवपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई जो निम्नानुसार है।

1. महाराजा चौक में स्थित यातायात पोस्ट एवं महाराजा चौक का साईज छोटा करने हेतु

चर्चा हुई ताकि अनावश्यक रूप से यातायात बाधित न हो। 2. थाना स्तर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदों का एक व्हाटसप ग्रुप तैयार करने हेतु थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया ताकि वार्ड से संबंधित समस्याओं को ग्रुप में पार्षदो द्वारा मैसेज करने

पर त्वरित निराकरण किया जा सके।

3. शहरी क्षेत्र के संवेदनशील ईलाको में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करने हेतु पुलिस

अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। 4. विजुअल पुलिसिंग की मंशा से अपने अपने थाना स्तर पर शाम 06:00 बजे से 10.00 बजे तक पैदल मार्च करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।

5. थाना में स्थित नोटिस बोर्ड में संबंधित थाना क्षेत्र में आने वाले पार्षदो एवं एल्डमेनो की सूची तैयार कर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया ।

6. थाना क्षेत्र के मेन चौक चौराहो पर थाना प्रभारी का नंबर प्रदर्शित किया जाय ताकि आम जन घटना दुर्घटना से संबंधित सूचना को तत्काल थाना को अवगत करा सकें।

7. जनप्रतिनिधि द्वारा किये गये शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

18. होली त्यौहार के मददे नजर रखते हुए थाना प्रभारी को जन प्रतिनिधियों का थाना स्तर पर शांति बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया।

9. निगरानी गुण्डा बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

10. रात्रि 10.00 बजे के बाद अनावश्यक रूप से घुमतुक किस्म के व अपराधिक प्रवृत्ति के

लोगों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

11. जनप्रतिनिधियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपना प्रायवेट मोबाइल नं. दिया गया

ताकि कोई समस्या होने पर अवगत कराया जा सके ।

12. महापौर जी के द्वारा पुराना बस स्टैण्ड के पास इंदिरा मार्केट रोड का चौडीकरण करने के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल को तोड़कर 15 फीट अंदर करने हेतु पुलिस अधीक्षक से चर्चा किया गया ताकि इंदिरा मार्केट जाने हेतु जो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है उससे निजात पाया जा सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button