
भिलाई नगर/ राजीव युवा मितान क्लब ने तालाब सफाई का अभियान चलाया और श्रमदान कर तालाब की सफाई की। आज खमरिया के आला बंद तालाब में राजीव युवा मितान क्लब ने तालाब परिसर की साफ-सफाई की। अन्य तालाबों में भी इसी प्रकार से सफाई अभियान चलाकर तालाबों को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जाएगा। राजीव युवा मितान क्लब ने आसपास के तथा वार्ड वासियों से तालाब को स्वच्छ रखने के लिए तथा तालाब में कचरा नहीं डालने की गुजारिश भी की।
राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा खेल गतिविधि, सामाजिक गतिविधि तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सेवाभावी कार्य भी कर रहे हैं। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने के निर्देश राजीव युवा मितान क्लब को दिए हैं। इसी के तहत वार्ड क्षेत्रों में अलग-अलग हितकारी गतिविधियां भी अपनाई जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे