अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ,”जियो खुलकर अभियान” के तहत की गई बड़ी कार्यवाही….

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट (गोली) बिक्री के खिलाफ अभियान नशीली दवा के अवैध कारोबार के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से नशीली दवा स्पासकोरवोन प्लस व स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं।

पिछले कुछ महीनो में जिले में घटित गंभीर अपराधो के पीछे जाने पर यह बात सामने आयी थी की अपराध से जुड़े लोग कहीं न कहीं प्रतिबंधित / अवैध नशीली दवा बेचने के आदी हैं। इसलिये अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नशीली दवा का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया।

दिनांक 25.02. 2023 को गंजपारा दुर्ग नदी मोड़ के पास तिरेन्द्र कुमार साहू उर्फ माउस पिता गंगाराम साहू उम्र 20 साल साकिन 84-5 एफ बाम्बे आवास उरला थाना मोहन नगर दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से 07 डिब्बे SPASCORE – VON PLUS 1 डिब्बे में कुल 6 पत्ता, 18 स्ट्रीप, 1 स्ट्रीप में 8 कैप्सूल, 1 पत्ते में 24 कैप्सूल कुल 7 डिब्बे में 126 स्ट्रीप कुल 1008 कैप्सूल 1 कैप्सूल का वनज 550 मिलीग्राम कुल 1008 कैप्सूल का वनज 554.5 ग्राम किमती 9100 /- रू. एवं IRAMADOL HYDROCHLORIDE DICYCLOMINE HYDROCHLORIE ACETAMINOPHEN CAPSULES AADSPA PRO ( अंडस्पा – प्रो) 1 डिब्बा जिसमें कुल 6 पत्ता, 18 स्ट्रीप 1 पत्ते में 24 कैप्सूल, 1 स्ट्रीप में 8 कैप्सूल, कुल 1 डिब्बे में कुल 144 कैप्सूल 1 कैप्सूल का वनज

550 मिलीग्राम 8 कैप्सूल का वनज 4360 मिलीग्राम 1 पत्ते का वजन 17 ग्राम 144 कैप्सूल का वजन 79.2 ग्राम किमती 1400 /- रू. कुल 1152 कैप्सूल कि किमत लगभग 10500 रू. जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 165 / 2023, धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह, सउनि पूरनदास, आर. संजीव सोनी, विकास ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

आरोपी का नाम

तिरेन्द्र कुमार साहू उर्फ विभिन्न माउस पिता गंगाराम साहू उम्र 20 साल साकिन 84-5 एफ बाम्बे आवास नशीली टेबलेट उरला थाना मोहन नगर दुर्ग (छ.ग.)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button