
पुनर्गठित पटवारी हल्कों में आंशिक संशोधन
दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना अनुसार जिले के तहसील दुर्ग, धमधा, पाटन, बोरी एवं भिलाई 3 को पुनर्गठित किया गया। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार बीते दिनों तहसील गठन के फलस्वरूप पटवारी हल्कों को पुनर्गठित किया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। इसके अंतर्गत दुर्ग तहसील के रिसाली मंडल में वर्तमान पटवारी हल्का नंबर 54, 22 तथा 57 के लिए प्रस्तावित नवीन पटवारी हल्का नंबर क्रमशः 48, 49, 50 है।
जिसमें ह.न. 54 के अंतर्गत रूआबांधा, मरोदा, जोरातराई एवं नेवई ग्राम शामिल हैं। ह.न. 22 के अंतर्गत रिसाली तथा 57 के अंतर्गत ग्राम डुंडेरा शामिल है। इसी क्रम में तहसील एवं मंडल भिलाई-3 में वर्तमान प.ह.न. 1 हेतु प्रस्तावित ह.न. 4 है। जिसमे पुरैना ग्राम सम्मिलित है। पाटन के अम्लेश्वर मंडल में ह.न. 58 एवं 5 हेतु प्रस्तावित नवीन हल्का नंबर क्रमशः 1 एवं 3 है। जिसमें ह.न. 58 के अंतर्गत मगरघटा एवं भोथली ग्राम तथा ह.न. 5 के अंतर्गत अमलेश्वर एवं खुड़मुड़ा ग्राम सम्मिलित हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं के निराकरण हेतु संभाग स्तरीय परीक्षण एवं मूल्यांकन समारोह का आयोजन
दुर्ग / वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय (जिला-दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी को सम्मिलित कर) परीक्षण एवं मूल्यांकन समारोह का आयोजन 22 फरवरी 2023 को समय प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, मानस भवन के पास दुर्ग में किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकजनों का शारीरिक, नेत्र, कान नाक गला व नकली दांत हेतु दंत आदि परीक्षण साथ ही सामान्य चेकअप जैसे बी.पी. शुगर आदि का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।
उक्त सामारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिको को तत्काल छड़ी वितरण की जावेगी एवं कृत्रिम दांत, चश्मा, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि उपकरण का वितरण विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा परीक्षण एवं चिन्हांकन उपरान्त पृथक से प्रदाय किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण विभाग की मुख्य आतिथ्य तथा अन्य मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अतः जिले के समस्त वरिष्ठ नागरिकजनों से अनुरोध है, कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम एवं योजनाओं का लाभ उठावें।
31 मार्च तक होगी आधार लिंकिंग की कार्रवाई
दुर्ग / मतदाताओं का आधार क्रमांक लिंक करने का कार्य 31 मार्च तक जारी है। इस हेतु बीएलओ के द्वारा घर घर संपर्क कर आधार लिंकिंग की कार्यवाही की जा रही है। मतदाताओं आधार लिंक का कार्य में बीएलओ के द्वारा किया जाएगा। मतदाता वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से स्वयं अपना आधार लिंक कर सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे