
छत्तीसगढ़ / 09 वर्ष की बच्ची के पिता थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मदरसे का मौलाना मो मेराज के द्वारा इनकी नाबालिग बच्ची को अरबी भाषा का tution पढ़ाता था जो कई दिनों से बच्ची से बेड टच करते हुए अश्लील बातें करता था जो आज भी बच्ची से उसने ऐसा किया. बच्ची के द्वारा पेरेंट्स को बताये जाने पर आज रिपोर्ट किये जिनकी रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा धारा 354,509ipc व 12 pacso का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मौलाना मेराज को हिरासत मे लें लिया गया हैं. विवेचना जारी हैं..
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे