छत्तीसगढ़भिलाई

अवैध प्लाटिंग को लेकर दूसरे दिन भी कार्रवाई, मुख्य नाला को डाइवर्ट करने के लिए लगाई गई पाइप को किया गया जब्त…

भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल जाने वाले रास्ते पर अवैध प्लाटिंग को लेकर भिलाई निगम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी । अवैध प्लाटिंग कर्ताओं ने इस भूखंड पर प्राकृतिक नाला को पाइप के माध्यम से डाइवर्ट करने का प्रयास किया था । इसे लेकर आज दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई है तथा डाइवर्ट करने के लिए लगाई गई पाइपों को जप्त किया गया है। इसके लिए एक क्रेन, एक जेसीबी तथा तीन डंपर की मदद ली गई और बड़े पाइपों को निकालकर जप्त किया गया।

आज पूरे 10 पाइप निकाल दिए गए तथा इसकी जब्ती बनाई गई है। गौरतलब है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम क्षेत्र में लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है । इसी तारतम्य में कुरुद क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग को लेकर विगत दिनों बड़ी कार्रवाई की गई थी । सख्त कार्रवाई करने के लिए आज पुन: निगम का अमला अपने संसाधनों के साथ स्पॉट पर पहुंचा और पाइप को जप्त किया । आज की कार्रवाई में जोन आयुक्त येशा लहरें, सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी तथा एल एन वर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button