छत्तीसगढ़भिलाई

खुर्सीपार में बाबा की बारात से पहले आज होगी संगीत संध्या, अग्रसेन भवन में भव्य कार्यक्रम, मलंग बाबा की होगी विशेष प्रस्तुति…

भिलाई। भोले बाबा की बारात 18 फरवरी को निकलेगी। उससे पहले आज संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 16 फरवरी की रात 8 बजे से संगीत संध्या होगी। अग्रसेन भवन न्यू ई भिलाई में इसका आयोजन किया जाएगा।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि संगीत संध्या में हरियाणा के सिरसा के रामू राजस्थानी (मलंग पागल बाबा जी) की विशेष प्रस्तुति होगी। शहर के गणमान्य नागरिक इसमें शामिल होंगे।

दुर्ग रेंज

आयोजन की भव्यता इस बार सेगचोओइ लगाया जा सकता है कि अब तक 31000 से ज्यादा आमंत्रण कार्ड बांटे जा चुके हैं। लोगों को इंतजार है। क्योंकि, इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। 18 फरवरी को भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी।

बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि, 18 फरवरी को हथखोज इंदिरा नगर, भिलाई चरोदा से निकलेगी भोले बाबा की बारात। 15 साल से खुर्सीपार भिलाई में निकल रही भोले बाबा की भव्य बारात एवं अद्भुत बारात । भिलाई दुर्ग समेत प्रदेश भर के लोगों को हर साल रहता है इस तारीख का इंतजार रहता है। बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेशभर से लोग आते हैंञ। वैसे भी इस साल 31000 आमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button