
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / ग्राम अमेरी पोस्ट जामगाॅंव (एम), तहसील पाटन, जिला दुर्ग निवासी स्व. निखिल कुमार गेन्ड्रे की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन आवेदिका श्रीमती भोजबती पति पुष्कर कुमार गेन्ड्रे को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृत की गई है।
शारीरिक समस्याओं के निराकरण हेतु 22 फरवरी को रविशंकर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन
दुर्ग / समाज कल्याण संचालनालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय (जिला-दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी को सम्मिलित कर) चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं वितरण समारोह का आयोजन 22 फरवरी 2023 को रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन के पास दुर्ग में किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नागरिकजनों का चिन्हांकन मूल्यांकन उपरान्त सहायक उपकरण छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत (डेन्चर ) एवं व्हील चेयर आदि का प्रदाय किया जाएगा।
जिसमें मंत्री श्रीमती अनीला भेड़िया मुख्य आतिथ्य एवं अन्य मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी जंतराम ठाकुर मो.न. 79877-43343 एवं अरूण कुमार वर्मा मो.न. 79749-63971 से संपर्क कर सकते है।
आबकारी विभाग द्वारा 68.22 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया गया
दुर्ग / कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी, जिला-दुर्ग के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 3 अलग-अलग प्रकरण कायम किया गया है। जिसमें ग्राम तरकोरी पोस्ट- धमधा, के अधिपत्य से 100 नग पाव (मात्रा 18 बल्क लीटर) विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित) जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।
इसी प्रकार ग्राम तरकोरी पोस्ट- धमधा, के कब्जे से 74 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित), 24 नग पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 17 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल 115 नग पाव ( कुल मात्रा 20.7 बल्क लीटर) जप्त कर प्रकरण कायम किया गया तथा एक अन्य प्रकरण में साकिन उम्दा मिलाई 3, थाना मिलाई 3 द्वारा उम्दा चरोदा मार्ग में नास्ते के ठेले में रखे 3 पेटी व 20 नग पाव कुल 164 नग पाव (मात्रा 29.52 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन जप्त कर प्रकरण कायम कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर, सुश्री नीलम स्वर्णकार, भुनेश्वर सिंह सेंगर व मुख्य आबकारी आरक्षक फागुराम टण्डन, भोजराम रत्नाकर, आरक्षक संदीप तिर्की, विजय वर्मा, चितेश्वरी ध्रुव अशोक वर्मा कार्यवाही दौरान उपस्थित रहें। विभाग द्वारा 14 से 15 फरवरी तक संयुक्त कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरणों में 68.22 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है।
41 पदोें के लिए रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 फरवरी को
दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 17 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नियोजक टंकेश्वरी मेटल पावडर प्रोडक्ट प्रा. लिमिटेड धमधा जिला दुर्ग द्वारा सुपरवाइजर के लिए 3 पद, मशीन आपरेटर के लिए 06 पद, केमिस्ट के लिए 05 पद, लेखापाल एवं स्टोर्स के लिए 2 पद रिक्त है। तथा म्यूरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हथखोज भिलाई द्वारा वेल्डर के लिए 10, फिटर के लिए 5, ग्राइंडर मैन के लिए 5, गैस कटर के लिए 5 पद रिक्त है।
कुल 41 पद रिक्त हैं। इच्छुक आवेदक 17 फरवरी 2023 को समय प्रातः 10ः30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चैक में उपस्थित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर देख सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे