Breaking-newsअपराधछत्तीसगढ़
आरईएस विभाग के एसडीओ की सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश…
राजिम। RES विभाग के SDO की फांसी के फंदे पर लाश लटकी हुई मिली। फिंगेश्वर जनपद पंचायत के RES विभाग में SDO राघवेंद्र बहादुर सिंह पदस्थ थे। सरकारी आवास में फांसी पर लाश लटकी हुई मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला आत्महत्या का हैं। एसडीओ भिलाई के रहने वाले है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे