70 करोड़ का अपार्टमेंट ही नहीं Kiara-Sidharth ने शादी से पहले इन चीजों पर भी कर दिए करोड़ों खर्च…

Kiara Advani and Sidharth Malhotra Luxurious Lifestyle: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद अब अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि दोनों ने अपनी जमा पूंजी में से अच्छी खासी रकम इस घर पर खर्च कर दी है लेकिन इनकी खरीदी महंगी चीजों में सिर्फ ये घर ही शामिल नहीं है बल्कि कुछ और लग्जुरियस चीजें दोनों ने खरीदी हैं जिनकी कीमत भी करोडों में है.
70 करोड़ का अपार्टमेंट
शादी के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं. जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ बताई जा रही है. समंदर के दिलकश नजारे के सामने इस आलीशान घर को गौरी खान ने डिजाइन किया है. जिसकी बालकनी से अरब सागर का दिलकश नजारा दिखाई देता है. फिलहाल इस खूबसूरत व्यू का मजा ये नया नवेला जोड़ी दिल खोलकर उठा रहा है.
रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue)
सिर्फ करोड़ो के घर ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ और कियारा करोड़ों की लग्जुरियस कार के भी मालिक हैं. सिद्धार्थ के पास 2.38 करोड़ की रेंज रोवर वॉग है तो साथ ही Mercedes-Maybach S 500 भी. इसके अलावा सिद्धार्थ को बाइक का भी शौक है. 18 लाख की हार्डले डेविडसन के मालिक सिद्धार्थ अक्सर बाइक पर स्पॉट होते हैं.
कियारा की बात करें तो शेरशाह की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस ने डेढ़ करोड़ की Audi A8 L खरीदी थी इसके अलावा कियारा 73.48 लाख की Mercedes-Benz E220D, 79.90 लाख की BMW X5 and 74.49 लाख की BMW 530D की भी मालकिन है.
इतनी है दोनों की नेट वर्थ
अब दोनों के पास मौजूद महंगी चीजों की लिस्ट तो आपने देख ली. अब बताते हैं कि कौन किससे कितना अमीर है. सिद्धार्थ की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ है 75 करोड़ जबकि कियारा की नेटवर्थ है 25 करोड़ लेकिन ये कियारा की शुरुआत भर है जल्द ही उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं जिसके बाद किया की नेटवर्थ में तगड़ा इजाफा होने वाला .है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे