छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईरायपुर

शहर की चारों दिशाओं को किया गया सील, क्यों…

शहर के कुल 19 पॉइंट पर 300 से अधिक जवान

दुर्ग- दिनांक 11.09.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन पर संध्या 18:00 बजे से 19 से अधिक पॉइंट पर आकस्मिक सघन चेकिंग की गई। शहर की चारों दिशाओं की सीमाओं को सील कर दिया गया।

शहर की चारों दिशाओं को किया गया सील, क्यों...

समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर- संदिग्ध वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मॉडिफाइड गाड़ियों, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी वाहनों एवं दिगर राज्यों के वाहनों को चेक कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।

शहर की चारों दिशाओं को किया गया सील, क्यों...
सघन चेकिंग में दुर्ग पुलिस के 300 से अधिक जवानों के द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में यातायात के बल के साथ चेकिंग कार्यवाही की गई।

दुर्ग पुलिस के द्वारा निम्नलिखित पॉइंट पर आकस्मिक चेकिंग कार्यवाही की गई –
मोहन नगर – ग्रीन चौक।
दुर्ग – बस स्टैंड दुर्ग, महाराजा चौक, अंजोरा चौकी के सामने,व्हायशेप ब्रिज।
पुलगांव- पुलगांव चौक।
भिलाई नगर – ग्लोब चौक, सिविक सेंटर चौक, रूआबांधा चौक, सेक्टर 9 अस्पताल तिराहा, डीपीएस चौक।
भिलाई भट्टी – मुर्गा चौक।

शहर की चारों दिशाओं को किया गया सील, क्यों...

वैशाली नगर- गदा चौक।
सुपेला- सुपेला चौक, सूर्या मॉल चौक।
छावनी- पावर हाउस चौक।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

खुर्सीपार- खुर्सीपार तिराहा।
पुरानी भिलाई- सिरसा गेट चौक।
कुम्हारी – कुम्हारी टोल प्लाजा।

उपरोक्त सघन चेकिंग पॉइंट पर स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव के द्वारा स्वयं सभी पॉइंट पर जाकर मॉनिटरिंग की गई। साथ ही चेकिंग पर आम नागरिकों से किसी भी प्रकार की बदसलूकी एवं असुविधा ना हो इस बात का निर्देश भी दिया गया।

दुर्ग पुलिस के द्वारा इस तरीके से अकस्मात की चेकिंग सतत जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button