
IB Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए खुफिया विभाग यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. भर्ती के तहत 1600 से अधिक रिक्तियां भरी जा रही हैं. ऐसे में यह एक शानदार अवसर है. लेकिन ध्यान दें की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. ऐसे में पात्र उम्मीदवार तुरंत भर्ती की सभी जानकारी देखकर अपना फॉर्म भर लें.
जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती की जा रही है. कुल 1675 वैकेंसी निकाली गई है, जिनमें सिक्योरिटी असिस्टेंट के 1525 एवं एमटीएस के 150 पद शामिल हैं.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान दें की आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
आवेदन करने वाला उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए यह 27 वर्ष है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे