chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

सरयू पारिन ब्राह्मण समाज की पत्रिका ब्रह्मप्रकाश का विमोचन समारोह…

सरयू पारिन ब्राह्मण समाज की पत्रिका ब्रह्मप्रकाश का विमोचन समारोह 12 फरवरी को समाज के भवन स्मृति नगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पाण्डे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीस गढ़ शासन, एवम मुख्य वक्ता पदमश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे, विशीठ अतिथि डॉक्टर सुधीर शर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग कल्याण महाविद्यालय थे.

कार्यक्रम की शुरुवात भगवान ब्रह्मा जी तेल चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, कार्यक्रम में कुमारी प्रतिष्ठा, कुमारी मुस्कान द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम मे शिव स्तुति, कृष्ण स्तुति, दी गई, कार्यकर्म का संचालन के के प्यासी, रवि शुक्ला, ने किया.

कार्य क्रम में स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा ने किया कहा कि आज बड़े ही गर्व की बात है कि समाज के रत्न हमारे बीच उपस्थित है जो की ब्रह्मा ,विष्णु, महेश के प्रतिरूप है मैं सभी का सम्मान और अभिनंदन करता हूं प्रकाशन प्रभारी नागेन्द्र पांडे ने भी पत्रिका को बहु अय्यमि पत्रिका बतलाया यह पत्रिका समाज के बहुत ही उपयोगी साबित होगी और हमारे इतिहास को जीवंत रखेगी यह पत्रिका विगत 12 वर्षो से प्रकाशित की जा रही है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आज विप्र समाज के इस क्रायकर्म में उपस्थित होकर बड़ा ही अच्छा लगा साथ ही सभी चेत्रो में विप्र समाज आगे बढ़े और संगठित होकर कार्य करे पूरी दुनिया में ब्रह्मण बंधु डंके बजा रहे हैं, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पदमश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण सदैव शास्त्र और शस्त्र दोनो में निपुण रहा हमने शिक्षा देकर राजा भी बनाए हैं और बने भी है ब्राह्मण समाज ने सदेव सभी समाज को दिशा प्रदान किया है.

कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि ब्राह्मण ने सदेव अपनी बुद्धि से समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद देकर उनका जीवन के उद्धार की कामना ईश्वर से की है अध्यापन,ज्ञान देना मुख्य कार्य रहा हेजिस आधार पर हमारी पहचान रही है सदेव लोगो की सेवा करना चाहिए और शिक्षा, को अध्यापन को और मजबूती से पकड़ बना कर आगे बढ़े यही मूल मंत्र है.

कार्यकर्म के अंत में अतिथियों का शॉल श्रीफल ,एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मान किया गया इस अवसर पर डॉक्टर जानकी शरण पांडे, के एल तिवारी, चंद्र शेखर पांडे, जे एन तिवारी, राजमणि दुबे, उमेश शुक्ला, प्रदीप पांडेय,रवि शुक्ला, अखी लेश त्रिपाठी,शशि सुरेंद्र दुबे,शशि प्रभा मिश्रा,सुनीता दुबे,विभा मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, निधि मिश्रा ,रामायण मिश्रा,राजेंद्र दुबे डॉक्टर रमेश दिवेडी, ब्रजेश त्रिपाठी, रामविलास मिश्रा,सुनील मिश्रा,ईश्वर चंद्र त्रिपाठी,अमित मिश्र, विजय नारायण दिवेदी, डाक्टर गणेश पांडे, दीपक मिश्रा, अंजनी दिवेदी, सहित समाज के समस्त सदस्य गण उपस्थित थे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button