
अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन पर संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं प्रभात कुमार नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के मार्गदर्शन मे खुर्सीपार पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.02.2023 प्रातः 04:00 बजे सूचना मिला कि केएलसी खुर्सीपार का रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार मे पत्नि और तीन बच्चियों पर अपने घर मे रखे तलवार से प्राणघातक हमला किया है।
थाने में तैनात ड्युटी ऑफिसर, पेट्रोलिंग पार्टी तथा 112 प्रातः 04:20 बजे घटनास्थल जाने वाले मार्ग पर अमरदेव राय भागते हुये दिखा जिसे रोककर पुछने पर डरा भयभीत तथा हिल हवाला जवाब देने पर वाहन में बैठाकर घटनास्थल पहुंचने पर मोहल्लेवासी द्वारा अमरदेव द्वारा ही उसकी बेटी तथा पत्नि को मारना बताये।
मौके पर 1. देवती राय (पत्नि) 2. वंदना (बडी लडकी) 3. ज्योति (मंझली लडकी) 4. प्रीती (छोटी लडकी) गंभीर हालत में होने से तत्काल 112 तथा पेट्रोलिंग वाहन से चारो को शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा ज्योति राय को मृत घोषित किया गया तथा अन्य हताहतो की गंभीर स्थिति होने से जिला अस्पताल दुर्ग रिफर किया गया। जिला अस्पताल दुर्ग में प्राथमिक उपचार पश्चात हताहतो की स्थिति गंभीर होने से शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रिफर कर भर्ती किया गया है।
घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल युनिट रायपुर एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा घटना का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया गया। आरोपी से घटना के संबंध मे पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी की बड़ी बेटी वंदना डेढ वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से घर के पीछे रहने वाले लड़के अभिषेक सिंह से विवाह कर ली थी, उसके बाद से आरोपी के घर उसकी लडकी का आना जाना बिल्कुल बंद था
किंतु आरोपी की पत्नि का पेट का ऑपरेशन होने के बाद अपनी बड़ी बेटी वंदना को देखभाल हेतु उसके ससुराल केएलसी खुर्सीपार से अपने घर केएलसी खुर्सीपार दुसरी गली जहां रहती थी वहां बुला लिया था। और आरोपी गुजरात ट्रक लेकर गया हुआ था जो उसके परिवार वालो ने बताया कि वंदना को घर बुला लिये है अभी यहीं रहेगी और आरोपी को उसके परिवार वालो के द्वारा कहा गया कि वंदना आ गयी है और हम लोग फिरहाल उसे रखेंगे और जब आरोपी ने विरोध किया तो उसके परिवार वाले पत्नि एवं बेटी कहने लगे कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे।
तब आरोपी बहुत नाराज हो गया, भागी हुई लडकी के घर में रहने तथा परिवार वालो के द्वारा उसका पक्ष लेने तथा आरोपी को अपमानित करने से आरोपी द्वारा घटना के तीन दिवस पूर्व घटना कारित करने का निश्चय कर लिया, तथा अपने पास रखी पुरानी तलवार को छिपाकर छावनी चौक में धार करवाया और अपने कमरे के बिस्तर के सिरहाने छिपाकर हत्या कारित करने के नियत से रख लिया।
कल रात्रि करीबन 03:30 बजे आरोपी नियत दिनों के अनुसार तलवार छुपाकर सोया था, तथा आरोपी की पत्नि एवं तीनों बेटी, आरोपी का बेटा एवं नाती दुसरे कमरे में सोये थे। जहां की लाईट बंद थी आरोपी द्वारा निर्धारित ढंग से बच्चों के कमरे मे जाकर अपने दोनो हाथ से तलवार पकडे पलंग के बीच जमीन मे सो रही अपनी बेटी को पैर से ठोकर मार तथा चिल्ला कर उठाते हुये तलवार से हमला किया गया।
जिस पर चिख-चिल्लाहट की आवाज सुन आरोपी की पत्नि एवं अन्य दोनो बेटीयां आरोपी की तरफ बढ़ने रोकने पर आरोपी द्वारा सभी पर ताबडतोड वार किये गये। जब चारो जमीत परं धराशायी हो गये, तब आरोपी को बाहर रोड की ओर से आवाज सुनायी देने पर आरोपी द्वारा पीछे का दरवाजा खोलकर भागने लगा। आरोपी के निशांदेही पर आलाजरब जप्त कर अग्रिम जांच विवेचना जारी है।
- अपराध क्रमांक- 33/23
- धारा- 307, 302, IPC 25, 27, arms act
- नाम आरोपी- अमरदेव राय पिता कन्हैया राय उम्र 42 वर्ष साकिन क्वा. नंबर 01/D केएलसी सेक्टर 11, खुर्सीपार, थाना खुर्सीपार।
- जप्त सामग्री- एक धारदार लोहे का तलवार
- ज्योति राय उम्र 18 वर्ष मृतिका
- वंदना राय 22 वर्ष शादीशुदा
- देवंती देवी उम्र 38 वर्ष
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com