chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

जर्मनी मेड पिस्टल एवं 20 राउंड कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार धारदार चाकू भी बरामद, पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि थाना क्षेत्र के निगरानी / गुण्डा बदमाशों पर कड़ी निगाह रखते हुए अवैध कार्यो पर त्वरित कार्यवाही करने एवं जनता से पुलिस जुड़ कर सूचना संकलन कर वैधानिक कार्यवाही किया जाना है। इसी तारतम्य में सुपेला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन ” रूबरू” कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

जिससे की पुलिस को अवैध कार्यो के बारे में तत्काल जानकारी हो सके। इसी से प्रेरित होकर एक मुखबीर द्वारा दिनांक 09.02.2023 को सूचना दिया कि रवि गायकवाड उर्फ अमर सिंह अपने पास पिस्टल रखा है जो कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इस बात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल पृथक से एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश में मौके पर पहुंची।

पुलिस को आते देख रवि गायकवाड़ हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे सुपेला पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से अवैध जर्मनी मेड पिस्टल एवं उसके 20 राउंड कारतूस व एक स्प्रींग बटन वाला धारदार चाकू जप्त किया। आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। जिससे अन्य और भी खुलासे होने की संभावना है। आरोपी को आज दिनांक 10.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, रजनीश तिवारी, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा ।

अप. क.- 1137/2023

धारा- 25 आर्म्स

जप्ती- 101 जर्मनी मेड पिस्टल, 20 राउंड कारतूस,

आरोपी- रवि गायकवाड़ उर्फ अमर सिंह पिता स्व. आजू राम उम्र 40 साल

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button