सामान्य प्रशासन प्रभारी जयश्री जोशी ने समितियों के सदस्यों के साथ ली आवश्यक बैठक…

दुर्ग / नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग एवं विधि विधायी प्रभारी जयश्री जोशी की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की आवश्यक बैठक प्रभारी के कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में विभाग द्वारा चर्चा की गई। जिसने स्थापना शाखा से प्लेसमेंट में नए रखे गये कर्मचारियों ओर पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों के संख्या के संबंध में चर्चा की गई।
विधि विभाग के समीक्षा के दौरान पूर्व में निगम के गाड़ियों से दुर्घटना में हुई मृत्यु में निगम की आर्थिक क्षति को ध्यान में रखते हुए निगम की सभी गाड़ियों के परमिट इन्शुरन्स एवं चालको की वैध लायसेंस के संबंध में जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश कर्मशाला प्रभारी को दिया गया है। समीक्षा बैठक मौजूद समिति के सदस्य पार्षद गायत्री साहू,,बृजलाल पटेल,लीना देवांगन,निर्मला साहू,मनीष बघेल,स्थापना प्रभारी पूर्णिमा तिवारी,विधि विभाग सत्यनारायण शर्मा एवं निगम अधिवक्ता प्रमोद दुबे मौजूद रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे