छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

शास. नर्सिंग महाविद्यालय में शपथ ग्रहण एवं दीक्षांत समारोह तथा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग / शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग के लैम्प लाईट एंड ओथ टेकिंग एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी (शपथ ग्रहण एवं दीक्षांत समारोह) का आयोजन 10 फरवरी को संध्या 5 से 7 बजे तक एवं स्टेट लेवल वर्कशॅाप “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी ईन नर्सिंग एजुकेशन एंड प्रैक्टिस: आर वी रेडी?” थीम पर 11 फरवरी को 11 से 2 बजे तक कला मंदिर, सिविक सेंटर, सेक्टर-06 भिलाई में किया जाएगा।

डॉ. राजू भैसारे ’’लाइफटाइम अचिवमेन्ट अवार्ड’’ से हुए सम्मानित

दुर्ग / इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलाॅजिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट छत्तीसगढ़ चैप्टर के 17वें वार्षिक राज्य स्तरीय अधिवेशन का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी को रायपुर में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ पैथोलॉजी संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजू भैसारे को उनके पैथोलॉजी के क्षेत्र मे किये गये अच्छे कार्यों, पैथोलॉजी की एकेडेमिक एक्टिविटी को सुचारू रूप से चलाने एवं इसे राज्य के अलावा पूरे देश में सम्मान दिलाने हेतु ’’पायोनियर पैथोलॉजिस्ट ऑफ छत्तीसगढ़’’ के ’’लाइफटाइम अचिवमेन्ट अवार्ड’’ से नवाजा गया है।

उन्हें यह सम्मान मेडिकल कॉलेज रायपुर स्थित दो दिवसीय अधिवेशन के शुभारंभ समारोह में दिया गया। जिसके मुख्य अतिथि स्वास्थ्य सचिव छ.ग. शासन आर. प्रसन्ना, आयुष विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. अशोक चन्द्राकर, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त थे। अधिवेशन में आयोजन समिति के चेयरमेन डॉ. अरविन्द नेरल, सी.एम.एच.ओ दुर्ग डॉ. जे.पी. मेश्राम, सी.एम.ओ. इंचार्ज बी.एस.पी डॉ. रवीन्द्रनाथ एम डीन, मेडिकल कॉलेज राजनादगांव डॉ. रेणुका गहीणे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये पैथोलॉजिस्ट्स ने अपने अनुभव साझा किये एवं डॉ. राजू भैसारे को मिले अवार्ड हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button