छत्तीसगढ़दुर्ग

पुलिस द्वारा किया गया वाहन चोरों को गिरफ्तार,10 चोरी की मोटर सायकलें बरामद….

दुर्ग / दुपहिया वाहन चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुये डॉ. अभिषेक पल्लव, भापुसे पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा वाहन चोरों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने, चोरी गयी वाहन को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है। संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं निखिल राखेजा, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के नियमित मार्गदर्शन में भिलाई नगर क्षेत्र से चोरी गयी वाहनों की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू व्दारा भिलाई नगर से एक सिविल टीम का गठन किया गया।

टीम व्दारा की जा रही पतासाजी के दौरान यह ज्ञात हुआ कि सुपेला क्षेत्र का रहने वाला विवेक गजभिये पिता संजय गजभिये उम्र 20 वर्ष मोटर सायकल बेचने के लिये सिविक सेण्टर में ग्राहक की तलाश कर रहा है, इसके साथ ही एक अन्य मामले में कुछ अपचारी बालक भी मोटर सायकल बदल-बदल कर चलाने की जानकारी प्राप्त हुयी ।

विवेक गजभिये एवं अपचारी 02 बालकों को पकड़ा जाकर पूछताछ किया गया तो विवेक गजभिये ने बताया कि स्प्लेण्डर कमांक सीजी-07 / एलएच-8249 चोरी कर सुपेला रेल्वे कासिंग के पास छिपाकर रखा है, मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है एवं एक चोरी की मोटर सायकल बिना नम्बर की स्वयं चला रहा है । विवेक गजभिये के मेमोरण्डम के आधार पर दोनों मोटर सायकल जप्त की गयी । अपचारी 02 बालकों ने बताया कि वे पेट्रोल चोरी करने के लिये मोटर सायकल चोरी करते थे और कुछ मोटर सायकल की पेट्रोल चोरी करने के बाद उसकी बैटरी निकाल कर वाहन लावारिश छोड़ दिये थे ।

अपचारी बालकों के मेमोरण्डम पर पुलिस व्दारा 08 मोटर सायकल जप्त किया गया । थाना भिलाई नगर में विवेक गजभिये एवं अपचारी बालकों के विरूद्ध पृथक-पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार कुल 10 चोरी की मोटर सायकल पुलिस व्दारा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी । जप्त किये गये चोरी के मोटर सायकल के मालिकों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू, सउनि सुरेन्द्र राजपूत, भोजराम साहू, आर. बृजभूषण त्रिपाठी, इसरार अहमद, रोहन दुबे, हेमेन्त कुर्रे की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

अप.क. / धारा आरोपी का नाम / पता थाना भिलाई नगर इस्त.क. 1/23 विवेक गजभिये पिता धारा 379 भादवि, संजय गजभिये उम्र 20 41 (1-4) जाफौ वर्ष, राजीव नगर सुपेला 46 / 23 धारा 379 02 अपचारी बालक भादवि भिलाई नगर इस्त.क. 2/23 – धारा 379 भादवि, 41 (1-4) जाफौ जप्त वाहन 1- स्प्लेण्डर क-सीजी-07 / एलएच-8249 2-स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर का 1- प्लेटिना क.- सीजी-07/एएम-2073 1- मो. सा. क. सीजी-07 / एस-5538 2- मो.सा. क. सीजी-07/एलए-9502 3- हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर प्लस सीजी-07/ एलए-0405 4- हीरोहोण्डा मो.सा. क. सीजी-07 / जे-9688 5- एक्टिवा सीजी-12 / एआर-3241 6- पैसन प्रो, सीजी-07 / एपी-3549 7- पैसन प्रो क. सीजी-07 / एएल-9084

01 आरोपी एवं 02 अपचारी बालकों को किया गया गिरफ्तार ।

अपचारी बालक पेट्रोल के लिये करते थे मोटर सायकल की चोरी ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button