छत्तीसगढ़दुर्ग

जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस…

दुर्ग / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे. पी.मेश्राम सर के निर्देशन एवं एनसीडी जिला नोडल अधिकारी डॉ आरके खंडेलवाल सर के मार्गदर्शन में दिनांक 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ जिला एनसीडी कंसल्टेंट कविता चंद्राकर द्वारा किया गया,प्रारंभ में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. वाय.के शर्मा एवं जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर जी के द्वारा कैंसर के विषय पर जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ स्मिता सिन्हा स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा महिलाओं में होंने वाले कैंसर संबंधी जानकारी विस्तृत रूप में प्रदान की गई वह इसके बचाव हमें किस तरीके से करना है के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई,इसी कड़ी में आगे डॉ बी. एल.मरकाम ईएनटी रोग विशेषज्ञ एवं किमोथेरेपी प्रशिक्षित तथा डॉ. कामेन्द्रठाकुर सर्जरी विशेषज्ञ के के द्वारा कैंसर के प्रारंभिक लक्षण व आगे चलकर कैंसर से बचने के तरीके के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

इन सभी जानकारियों पश्चात शासकीय नर्सिंग कॉलेज कचांदूर के छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एवं रोलप्ले जिला चिकित्सालय के बाह्य रोग विभाग में दिया गया जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओ व नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्ररसस्ती पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनसीडी विभाग से काउंसलर नरेश वर्मा, ललित साहू स्टाफ नर्स ज्योति बंछोर ,नूतन सामाजिक कार्यकर्ता कविता ताम्रकार ,रानू नायक एवम शा.नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका गायत्री जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
साथ ही मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर रमेशपिल्लई जी की गरिमामय उपस्थिति थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button