
Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करके करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कई पदों पर भर्ती निकली है. नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को 78,000 रूपये तक सैलरी मिल सकती है. कुल पदों की संख्या 225 है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा. हालांकि एससी, एसटी एवं पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 118 रुपये शुल्क जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. परीक्षा क्लियर करने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सफल होने के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नियुक्ति की जाएगी.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के स्टेप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट करें.
- यहां ‘करियर’ टैब पर जाएं.
- स्केल II और III प्रोजेक्ट 2023-2024 में विशेषज्ञ अधिकारियों के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- आईबीपीएस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें.
- पोस्ट का चयन करें, आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे