ajab-gajabchhattisgarhछत्तीसगढ़

विकास से कोसों दूर है ये गांव, ग्रामीणों ने गर्भवती को कांवर में ढोकर पहुंचाया एंबुलेंस तक…

अंबिकापुर। भले ही विकास को लेकर सरकारे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। आज भी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ऐसे कई गांव है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसा ही गांव है कदमटिकरा जहां पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है और ना ही गांव में कोई चिकित्सा सुविधा है।

सड़क ना होने और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के चलते एक गर्भवती को कांवर में ढोकर एंबुलेंस तक लाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो ग्राम पंचायत बिसरपानी के वार्ड क्रमांक 02 कदमटिकरा का है। यह गांव पिछले कई दशकों से विकास का इंतजार कर रहा है।

दरअसल, सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट के ग्राम पंचायत बिसरपानी के वार्ड क्रमांक 02 कदमटिकरा में सड़क नहीं होने पर एक गर्भवती महिला को कांवर में ढोकर एंबुलेंस तक लाया गया। फिर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया गया। कांवर में ढोकर गर्भवती को लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मैनपाट से सोशल मीडिया में अक्सर ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आती रहती है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button