chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, राजनांदगांव, रायपुर एवं दुर्ग भिलाई क्षेत्रों में दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम…

दुर्ग / जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि ग्रीन चौक मोहन नगर के पास एक व्यक्ति वाहन बिक्री हेतु ग्राहक की तलाष में लगा हुआ है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर 01 मोटर सायकल पर सवार मुड़पार राजनांदगांव निवासी रेखा लाल साहू को पकड़ा गया।

प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहा किन्तु सतत् एवं निरंतर पूछताछ करने पर अपने पास रखे मोटर सायकल को राजनांदगांव के गोपालपुर घुमका क्षेत्र से चोरी करना, जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में घुमना बताया साथ ही विस्तृत पूछताछ करने पर अपने अन्य 03 नाबालिक साथियों के द्वारा भी रायपुर दुर्ग भिलाई क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी कर उनके पास रखा होना बताया।

जिससे आरोपी रेखा लाल साहू के कब्जे से 01 स्प्लेण्डर मोटर सायकल बरामद कर चोरी का होने के संदेह पर जप्त किया गया। आरोपी रेखा लाल साहू के मेमोरेण्डम के आधार पर अटल आवास दुर्ग निवासी 03 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों से 02 नग होण्डा साईन, 01 नग एचएफ डीलक्स एवं 01 सीडी डीलक्स मोटर सायकल कुल 05 नग मोटर सायकल उनकी निषानदेही पर बरामद कर के पर अपराध क्र 0/2023 धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि का पंजीबद्ध कर कार्यवाही थाना मोहन नगर से की गयी।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह, खुर्रम बक्स, जगजीत सिंह, तिलेष्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, शोभित सिन्हा, फारूख खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-

01.रेखा लाल साहू पिता स्व कुंज लाल साहू उम्र 45 साल निवासी आबादी पारा ग्राम मुड़पार थाना घुमका जिला राजनांदगांव।
02.विधि के विरूद्ध संघर्षरत 03 बालक।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button