जेवरा में 11.5 एकड़ अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई…

दुर्ग / मरारीन धरसा रोड में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें तालाब के किनारे इसमें तालाब रोड के अलावा अन्य क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। मौके पर पहुंचकर अमले ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार तथा एसडीएम के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
टीम ने प्लाटिंग की पूरी मार्ग संरचना को ध्वस्त किया। साथ ही प्लाटिंग के लिए चिन्हांकित किए गए खंभों आदि को उखाड़ा गया। श्री वर्मा ने बताया कि 03 अलग-अलग पैच में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसमें तालाब रोड में 05 एकड़ के अलावा ग्राम जेवरा में अन्य जगहों पर 04 एकड़ तथा 2.5 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इस दौरान सरपंच प्रशांत गौतम, सचिव अनिल दुबे एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे