कार्यकर्ता सहायिका संघ ने भूपेश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला…

सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादे को सरकार बनने के बाद पूरा न कर पाने पर छत्तीसगढ़ आंगन कार्यकर्ता सहायिका संघ ने नाराजगी व्यक्त की और अपनी मांगों को पूरा करवाने साथ ही उनकी द्वारा दिए गए वादे को याद दिलाने के लिए आंदोलन चालू किया इसके बाद में राजधानी रायपुर में पांच दिवसीय आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी।
इसके बाद भी जब भूपेश बघेल की सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया ना ही उन्हें किसी भी प्रकार का आश्वासन दिया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने पूरे प्रदेश भर में अपना कार्य को रोक दिया गया है अपने कार्यस्थल में ताला लगा दिया गया है उन्होंने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
इसी क्रम में कल छत्तीसगढ़ आंगन कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर और श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला बाल विकास विभाग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया गया कि उनके द्वारा जिलेवार धरना रैली लगातार आयोजित किया जा रहा है और उन्होंने मांग की है कि उनकी बातों पर निराकरण करने का हम वादा चाहते हैं ताकि निश्चिंत होकर हम अपने कार्य के प्रति जवाबदारी को निभा सके।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे