
भिलाई / दिनांक 30.01.2023 को रात्रि करीबन 11:00 बजे आवेदक उकेन्द्र सिंह पिता इंद्रभान सिंह उम्र 44 साल साकिन संतोषीपारा कैम्प 02 भिलाई द्वारा थाना आकर सूचना दिया कि उसका नाबालिक लड़का रईस सिंह उम्र 15 साल एवं उसका दोस्त राबिन राव उम्र 16 वर्ष दोनो को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि,
आशंका पर मामला गंभीर प्रकृति का होने से डयूटी आफिसर प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु द्वारा थाना प्रभारी छावनी नयी मोनिका पाण्डेय को दोनो नाबालिक गुमशुदा रईस सिंह उम्र 15 साल एवं उसका दोस्त राबिन राव उम्र 16 वर्ष के अपहरण होने की शंका से अवगत कराया गया जिस पर थाना प्रभारी छावनी द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग प्रभात कुमार (भा.पु.से.) को सूचना दिया गया।
जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा इलेक्ट्रानिक माध्यम से सूचना एकत्र कर तत्काल डयूटी आफिसर डयूटी आफिसर प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु को दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। रामनारायण यदु द्वारा तत्परता दिखाते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश एवं अपनी बुद्धि विक से दोनो नाबालिक बच्चो को दुर्ग स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में पता तलाश किया।
जो दोनो नाबालिक बच्चे सतना जाने रेल्वे स्टेशन दुर्ग में ट्रेन के इंतजार में खड़े थे पूछताछ पर दोनों बच्चों बताये कि पढ़ाई के नाम पर माता पिता डाटते उपटते थे जिसके कारण घर से बिना बताये सतना जाने ट्रेन के इंतजार में थे किसी प्रकार का अपराध का होना नहीं पाया गया। इस प्रकार दोनो बच्चों को बरामद कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर नाबालिक बच्चो को थाना लाकर परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु एवं हमराह चालक आरक्षक धर्मेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
बरामद नाबालिक बच्चे-
1. रईस सिंह पिता उकेन्द्र सिंह पिता इंद्रभान सिंह उम्र 15 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास संतोषीपारा कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.।
2. राबिन राव पिता राजू राव उम्र 16 साल साकिन मेहमान कोल डिपो के पास शास्त्री नगर कैम्प 01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे