madhya-pradeshदुर्घटना

भीषण सड़क हादसा: 6 की मौत, मजदूरों से भरी पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर, चार घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पिकअप वाहन और ट्रक में हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। चार अन्य इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना खकनार थाना के देढ़तलाई चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी पिकअप वाहन खंडवा से देढ़तलाई की ओर जा रही थी।

इस दौरान सामने से गन्ने से भरा ट्रक देढ़तलाई से खंडवा की ओर जा रही थी, तभी देढ़तलाई अमरावती-खड़वा हाइवे के पास दोनों की आपस मे भीषण टक्कर हो गई। घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार केलिए अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को महाराष्ट्र पासिंग बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे के करीब दोनों वाहनों में टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। खकनार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button