
IGC Recruitment 2023 : भारतीय तटरक्षक यानी इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ फरवरी को शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय तटरक्षक में जनरल ड्यूटी और कॉमर्शियल पायलट की कुल 50 वैकेंसी है.
जबकि टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के लिए 20, लॉ ऑफिसर की एक वैकेंसी है. जनरल ड्यूटी और टेक्निकल में वैकेंसी सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है.
असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
-किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री.
-12वीं गणित और फिजिक्स विषयों के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है.
-कॉमर्शियल पायलट के लिए डीजीसीए की ओर से जारी/मान्य वर्तमान/वैलिड कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए.
-लॉ ऑफिसर-कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 नोटिफिकेशन
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे