
दुर्ग / दुर्ग जिले के धमधा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोटिया मे सरपंच और सचिव के ऊपर विकास कार्यों की राशि को गबन करने का आरोप की शिकायत कलेक्टर कार्यालय जिला जनदर्शन मे आया है गौरतलब हो की शिकायतकर्ता कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत की पंचायत बॉडी ही है।
उपसरपंच एवं पंचो ने मिलकर जनपद पंचायत धमधा, जिला पंचायत दुर्ग एवं कलेक्टर कार्यालय दुर्ग मे लिखित शिकायत दिया जिसमे टोटल दस बिन्दुओ पर शिकायत है जिसमे चारागाह और बाड़ी मे पाइप लाइन विस्तार कार्य, स्वछता एवं साफ सफाई कार्य, नाली निर्माण कार्य, गांव की गलियों का सौन्दर्यकारण एवं मरमत कार्य,
पंचायत हेतु सामग्री क्रय, गौठान मे डिफरेंट कार्य, पेयजल और विस्तार कार्य, पाइप लाइन मरमत सभी वार्डो मे, गली साफ सफाई एवं मरमत कार्य, नाली सफाई एवं मरमत कार्य इस प्रकार टोटल सात लाख तिरानबे हजार दो सौ सत्तर रूपये की विकास कार्यों की राशि को गबन करने का आरोप पंचायत बाड़ी ने लगाया है ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे