chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

21हजार भक्तों ने एक साथ किया सुंदरकांड का पाठ, कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज…

भिलाई / भिलाई जयंती स्टेडियम सामने मैदान मे 21 हजार भक्तों ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया l जहां रामायणजी की महा आरती की गई l सभी श्रद्धालुओं ने हाथ उठाकर जय श्रीराम के नारे का जयघोष किया l  कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया l आयोजन का थीम सर्व कल्याणर्थ, सर्वधर्म समभाव के तहत ट्विनसिटी के लगभग सभी समाजों के प्रमुख मौजूद रहे l

पाठ शुरू करने से पहले मंच पर आचार्य कान्हा जी महाराज व देवा महाराज में पंडितों की टीम के साथ हनुमान जी का महाभिषेक कराया l यजमान के रूप में लोकसभा सांसद विजय बघेल व रजनी बघेल शामिल हुएl मंत्रोच्चार के साथ पूजन पश्चात भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने सुंदरकांड का पाठ शुरू कराया l

करीब 8 एकड़ के मैदान में खंड बनाकर भक्तों की बैठक की व्यवस्था की गई आयोजन समिति की ओर से बैठने के लिए चटाई,सुंदरकांड की पुस्तिका, दुपट्टा उपलब्ध कराया गया l वही पाठ शुरू होने से पहले एवं समापन पश्चात हजारों भक्तों के लिए महा भंडारा भी किया गया l

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button