chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर स्कूल आए शिक्षक निलंबित

दुर्ग। गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले फुंडा शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शैलेश कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा को जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट के पश्चात प्रतिवेदन आने के उपरांत प्रधान पाठक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।

प्रोग्राम एसोसियेट-एन.टी.ई.पी. पद की कौशल परीक्षा 6 फरवरी को

दुर्ग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 6 मई 2022 को जारी किया गया था। उक्त विज्ञापित पदों में से प्रोग्राम एसोसियेट-एन.टी.ई.पी. पद की कौशल परीक्षा दिनांक 6 फरवरी को आई.पी.पी.-6 पांच बिल्डिंग, दुर्ग में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।

पाटन विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन 30 जनवरी को

दुर्ग। पाटन विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 30 जनवरी को 12 बजे कार्यालय नगर पंचायत पाटन जिला दुर्ग में किया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल में पाटन निवेश क्षेत्र के अंतर्गत शामिल ग्रामों का वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र तथा उसके बारे में वृत्तात्मक रिपोर्ट, प्रारूप विकास योजना के उपबंधों को स्पष्ट करने वाले मानचित्र तथा चार्टांे द्वारा प्रमाणित की गई।

रिपोर्ट, प्रारूप विकास योजना की क्रमावस्था को उपदर्शित करने वाली तथा ऐसी रीति कथित करने वाला टिप्पणी जिसमें विकास करने हेतु अनुज्ञा अभिप्राप्त की जानी है, लोक प्रयोजन हेतु भूमि के अर्जन के खर्चों तथा योजना के कार्यान्वयन में अंर्तवलित खर्चे का समुचित प्राक्कलन, उपदर्शित करने वाली टिप्पणियों को जनसामान्य के अवलोकन एवं आपत्ति व सुझाव हेतु 30 दिनों तक प्रदर्शित किये जायेंगे।

प्रकाशित विकास योजना के संबंध में आपत्ति व सुझाव कार्यालय नगर पंचायत, पाटन के अतिरिक्त कार्यालय सभायुक्त संभाग दुर्ग कार्यालय कलेक्टर, जिला दुर्ग एवं कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, दुर्ग में दिनांक से 30 दिनों तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जायेगे।

आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा 78 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल कुल 14.04 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया

दुर्ग। कलेक्टर दुर्ग के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी, जिला-दुर्ग के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 26.01.2023 को इन्दल सोनी आ. कृष्ण कुमार सोनी, उम्र- 36 वर्ष वार्ड क्रमांक 07 बोर चौक के पास अहिवारा में खड़े आरोपी की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 78 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल कुल 14.04 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया जाकर उक्त आरोपी को छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, 34(2) एवं 59 (क) के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलम स्वर्णकार, रामानन्द दिवान, भुवनेश्वर सिंह सेंगर, आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक विजय वर्मा तथा देवप्रसाद पटेल मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला क्षय, कुष्ठ एवं एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला हुए सम्मानित

दुर्ग। राष्ट्रीय क्षय, कुष्ठ एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला द्वारा इसके रोकथाम, नियंत्रण व बचाव हेतु युध्द स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त राज्य बनाये जाने की घोषणा की हैं, जिसके परिपेक्ष्य में दुर्ग जिले के सभी टीबी मरीजों का पूर्ण उपचार व निगरानी की जा रही है।

वर्तमान में सभी टीबी मरीजों को निवक्ष्य पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रुपए की राशि सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही है। डॉ. अनिल कुमार शुक्ला की पहल पर दुर्ग जिले को टीबी मुक्त जिला बनाये जाने हेतु वर्ष 2022 के समस्त उपचाररत् टीबी मरीजों को गोद लेने की व्यवस्था की गई है। डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि गोद लेने के पश्चात् सभी क्षय रोगियों को अपने स्त्रोतों से न्यूनतम छः माह अथवा उपचार की अवधि तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जायेगा।

यह पौष्टिक आहार प्रत्येक माह पोषण किट के माध्यम से क्षय रोगियों को दिया जायेगा। प्रत्येक किट में एक-एक किलो मूंगफली, भुना चना, गुड, सोयाबिन तथा अन्य न्युट्रीशनल सप्लीमेंट प्रदान किया जा रहा है। इनके द्वारा पोषण किट के साथ ही क्षय रोगियों को भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। जिससे मरीज डॉट्स के माध्यम से दी जा रही दवा बिना अंतराल किए पूरे उपचार तक खाने के लिए प्रेरित रहे।

इसके साथ ही कुष्ठ एवं एड्स के नये रोगियों को खोजने का कार्य भी इनके निर्देशन में प्रगति में है। जिसमें इनके द्वारा खोजे गये मरीजों का पूर्ण उपचार कर इन्हें रोगमुक्त करने हेतु किये जा रहे कार्यों की सत्त निगरानी करते हुए उनका पूर्ण उपचार किया जा रहा है।
इनके द्वारा दुर्ग जिले में टीबी, कुष्ठ एवं एड्स उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ, छ.ग. द्वारा सराहना करते हुए मुख्यमंत्री निवास में मनीष बंछोर ओएसडी के माध्यम से पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए।

व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा (पीआरपीई-2022) 29 जनवरी को

दुर्ग / छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सुबेदार, उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमांडर, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उपनिरीक्षक (कंप्यूटर) तथा उपनिरीक्षक (रेडियो) सहित विभिन्न 8 पद की प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (पीआरपीई-2022) का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा।

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु जिले में 48 परीक्षा केंद्र दुर्ग एवं भिलाई में बनाए गए हैं। जिसमें 17 हजार 669 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।सभी परीक्षाथियों को मूल पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button