खाई में गिरी बस: यू टर्न लेने के दौरान पुल के खंभे से टकराकर गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 39 की मौके पर मौत…

यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे खाई में गई गई। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है। बस में करीब 48 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, 48 यात्रियों को लेकर एक बस क्वेटा से कराची जा रही थी। इस दौरान लासबेला जिले के बेला इलाके में पुल से बस यू टर्न ले रही थी।
तभी बस पुल के खंभे से टकराकर गहरी खाई के नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि जब बस नीचे गिरी उस दौरान बस में आग भी लग गई। इस हादसे में 39 की मौत हो गई। वहीं बच्चे महिलाओं सहित कुछ लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। घटना के समय उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के साथ ही आसपास के नागरिकों की मौके पर भीड़ लग गई।
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के लोगों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने पाकिस्तानी मीडिया से हादसे की पुष्टि की है। हमजा अंजुम ने आगे बताया कि एक बच्चे और महिला समेत बस में सवार तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
इन तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स उनका उपचार कर रहे हैं। बचावकर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं, क्योंकि हादसा रविवार देर रात हुआ और अंधेरे की वजह से पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे