डायबिटीज के मरीजों के लिए गुड़ खाना कितना सही? क्या यह शुगर को बढ़ाता है, आखिर क्या है सच…

Jaggery good or bad for diabetes : डायबिटीज के मरीजों को हमेशा संभलकर रहना होता है. किस चीज को खाने से शुगर बढ़ जाती है और किस चीज से शुगर कंट्रोल में रहती है, यह जानना जरूरी हो जाता है. ऐसे में लोग अक्सर गुड़ के सेवन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. गुड़ का इस्तेमाल सदियों से मीठा के रूप किया जाता रहा है. गुड़ गन्ने से रस को निकाल कर मैनुअली तैयार किया जाता है.
इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि गुड़ के सेवन से शुगर नहीं बढ़ती है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इसमें बहुत अधिक मीठा होता है इसलिए यह शुगर को बहुत बढ़ा देता है. सबसे पहले यह जानना है कि गुड़ है क्या. गुड़ चीनी का सबसे शानदार और हेल्दी विकल्प है. गुड़ में बहुत अधिक मात्रा में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है. ऑर्गेनिक गुड़ हमेशा केमिकल फ्री रहता है, इसलिए इसे गुड़ से कई तरह के फायदे हैं.
क्या डायबिटीज के मरीज गुड़ खा सकते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज मरीजों के लिए जब भोजन तैयार किया जाता है तो आर्टिफिशियल स्वीटनर की जगह नेचुरल स्वीटनर का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर तरह के कुदरती स्विटनर डायबिटीज मरीजों के लिए बेहतर विकल्प हो. सफेद चीनी की तुलना में ऑर्गेनिक सामग्री से बना गुड़ बेहतर होता है, जिसे कड़ाही में ही प्रसंस्करण से बनाया जाता है.
सफेद चीनी के विपरीत जैविक गुड़ में केमिलक और अन्य चीजें नहीं मिलाई जाती है. हालांकि, गुड़ के ये फायदे तभी होते हैं, जब आप इसका सेवन सीमित रखें. सौ ग्राम गुड़ में 98 ग्राम कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जबकि इससे 383 कैलोरी ऊर्जा मिलती है. वहीं सौ ग्राम चीनी में भी 100 ग्राम कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. यानी चीनी की तुलना में गुड़ में सिर्फ दो ग्राम कम कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. यही कारण है डायबिटीज के मरीजों को गुड़ खाने की भी सलाह नहीं दी जाती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे