chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

कटर दिखाकर सोने के मंगलसूत्र लूटने वाले 02 लूटेरे गिरफ्तार, एक फरार…तलाश जारी, लूट का सामन खपाने वाले साथी भी गिरफ्तार…

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया सुषमा सिंह कुशवाहा निवासी जोन 02 बालाजी नगर खुर्सीपार की रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.01.2023 को अपने लडके रजत कुशवाहा को सोने का मंगलसूत्र दाना लगा कीमती 70,000 रूपये एवं नगद तीन हजार रुपये देकर मंगलसूत्र बनवाने भेजी थी कि शाम करीबन 07.00 बजे रजत घर आकर बताया कि शाम करीबन 06.30 बजे श्रीराम चौक दशहरा मैदान के पास विपिन नेपाली, शुभम तथा पिल्लू के द्वारा कटर दिखाकर मारपीट कर एक्टिवा वाहन को तोडफोड कर सोने का मंगलसूत्र एंव तीन हजार रूपये को छीन लिया है।

उक्त संबंध मे सूचना वरिष्ट अधिकारीगण को दी गई। वरिष्टगणो द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया तत्पश्चात सउनि वीरेन्द्र ठाकुर हमराह चुमुक सिन्हा, अमन शर्मा, पंकज सिंह के मुखबिर सक्रिय कर आरोपी विपिन नेपाली, शुभम तथा पिल्लू को पता तलाश करने मे जुटी रही पुलिस बदमाशा के विभिन्न ठिकानों पर जाकर पता तलाश करती रही तभी सूचना मिली कि विपिन नेपाली, शुभम वृन्दावन होटल के सामने खटाल के पास देखे गये है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम विपिन नेपाली, शुभम को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिसे पूछताछ करने पर अपने साथी पिल्लू के साथ मिलकर लूट कारित कर स्कुटी को तोडफोड करना स्वीकार किया।

1. आरोपी विपिन नेपाल पिता बिरेन्द्र जेम्स उम्र 19 वर्ष निवासी सडक 25 जोन 01 पंचशील स्कूल के सामने खुर्सीपार

2. शुभमदीप पिता प्रवीणदीप उम्र 20 वर्ष निवासी शुक्ला लकडी टाल के पीछे खुर्सीपार के कब्जे से लूटे गये मंगलसूत्र कीमती 70,000 रूपये एवं नगदी रकम 200 रूपये जुमला कीमती 70,200 रूपये को बरामद किया गया। बाकी रकम को खाने पीने मे खर्च करना बताया आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण के एक अन्य आरोपी पिल्लू फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है। एवं लूटे गये मंगलसूत्र को खपाने वाले साथी सुरज जायसवाल पिता श्रवण जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी नंदिनी रोड गिरफ्तार किया गया है। तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

थाना- खुर्सीपार

अपराध कमांक- 18/2023

धारा- 397,427,411 भादवि

नाम आरोपी-

1. आरोपी विपिन नेपाल पिता बिरेन्द्र जेम्स उम्र 19 वर्ष निवासी सडक 25 जोन 01 पंचशील स्कूल के सामने खुर्सीपार।

2. शुभमदीप पिता प्रवीणदीप उम्र 20 वर्ष निवासी शुक्ला लकड़ी टाल के पीछे खुर्सीपार।

3. सुरज जायसवाल पिता श्रवण जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी नंदिनी रोड छावनी।

4. पिल्लू- फरार।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button