chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

विद्युत कर्मियों ने लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ…

दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय सहित सभी कार्यालयों में आज दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर लोकतंत्र के प्रति आस्था सहित मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।

कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डुम्भरे, कार्यपालन अभियंता आर.के.दानी, लेखाधिकारी एस.एस.कम्बलवार, निज सचिव द्वय एन.ए.कुरैशी एवं सुधीर ताम्रकर, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर एवं विधि अधिकारी रश्मि शर्मा सहित विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button