chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

सीएसपीडीसीएल के नये विद्युत वितरण केंद्र रेंगाडबरी का महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया शुभारंभ…

दुर्ग-बालोद / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बालोद के ग्राम रेंगाडबरी में दिनांक 25 जनवरी 2023 को नये वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री छ.ग. शासन एवं विधायक डौण्डीलोहारा श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा किया गया।

श्रीमती भेड़िया ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेंगाडबरी में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब रेंगाडबरी में ही हो जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वितरण केंद्र के विषय छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि ग्राम रेंगाडबरी में नये वितरण केंद्र के शुभारंभ हो जाने से अब इनके अंतर्गत 47 ग्रामों के लगभग 7640 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी डौण्डीलोहारा गोपाल प्रजापति, जनपद सदस्य डौण्डीलोहारा हेमकुमार रावटे, सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाडबरी इन्द्रपाल तुमरेकी एवं सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता सलील कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता टी.एल.सहारे, सहायक अभियंता आर.के.साहू एवं एच.के. हिरवानी तथा कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button