chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

‘हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा’ को लेकर कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अहिवारा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा की…

दुर्ग । राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने 26 जनवरी से बूथ स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान को लेकर आज हरिवारा विधायक एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अहिवारा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बैठक में जिला, जनपद और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रूपरेखा तय की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जगतगुरु गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि 26 जनवरी से बूथ स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली जाएगी जो राहुल जी के पदयात्रा का विस्तारित रूप है ,पदयात्रा में कांग्रेसजन अधिक से अधिक लोगो तक ,घरों में पहुच कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धि और केंद्र की मोदी सरकार के झूठे वादों से अवगत कराएंगे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 2 माह तक चलने वाले इस पदयात्रा की शुरुआत 26 जनवरी को सभी पदाधिकारी अपने गांव से करेंगे। वहीं 27 जनवरी को अहिवारा नगर में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री एवं अहिवारा विधायक गुरु रूद्र कुमार घर-घर जाकर पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। 27 से 30 जनवरी तक अहिवारा के सभी वार्डों में पदयात्रा की जाएगी।

वहीं 1 मार्च से 6 मार्च तक जामुल नगर के सभी वार्डों में, 7 मार्च से 9 मार्च तक भिलाई 3 में, 19 मार्च से 26 मार्च तक जेवरा सिरसा क्षेत्र में पदयात्रा होगी। इसके अलावा अन्य दिनों में प्रतिदिन दो से तीन गांव-गांव जाकर पदयात्रा की जाएगी। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे अंग है मेरा सिर्फ चेहरा है बाकी आपकी मेहनत, आपका काम, आपकी जिम्मेदारी ही आम जनता की समस्याओं को दूर करती है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हर समस्या का समाधान किया जाएगा वहीं क्षेत्र में अभी कुछ विकास कार्य बचे हैं उन्हें अवगत कराने कहा था कि इस साल अधिक से अधिक विकास कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि हमने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील खुलवाए हैं ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके।

स्कूली बच्चों के लिए चार अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल की खुले हैं। कई वर्षों से इस क्षेत्र की समस्या रही सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर हमने अहिवारा की मुख्य सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है। क्षेत्र में अनेकों ऐसी सौगात है जो क्षेत्र की जनता को सुविधाएं मिली हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button