
दुर्गं – 5 अगस्त नगर निगम सीमा क्षेत्र में को- वैक्सीन और कोविशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है।
निगम कमिश्नर श्री हरेश मंडावी ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार निगम सीमा क्षेत्र में अंतर्गत गुरुवार 5 अगस्त को इन केंद्रों में को- वैक्सीन और कोविद्शील्ड उपलब्ध की गई है।
1) महावीर कोविड़ सेंटर
2) UPHC धमधा नाका
3) UPHC पोटिया
4) दिगाम्बर जैन मंदिर
5) सिंधी धर्मशाला
6) गायत्री मंदिर पुलगांव
7) कृष्णा धर्मशाला
8) खुश पैलेस
9) कुशा भाऊ ठाकरे भवन
10)विवेकानंद भवन,पद्मनाभपुर
11) केंद्रीय जेल दुर्ग
उपरोक्त केंद्रों में 18 से अधिक और 45 से अधिक के व्यक्ति फर्स्ट और सेकेण्ड डोज का कोविड़ सुरक्षा टीका लगवा सकते है। इसके लिए कोविद्शील्ड और को-वैक्सीन के लिए 11 सेंटर निर्धारित किए गए है।
भिलाई– दिनांक 5 अगस्त दिन गुरुवार के टीकाकरण के लिए भिलाई में कोविशील्ड के लिए 30 सेंटर एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के लिए 9 सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
सूची डाउनलोड करे ?
12 मई को जिन पत्रकार साथियों ने प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम आश्रय स्थल में covishild प्रथम डोज लगवाया था, वह द्वितीय डोज का टीका कल दिन गुरुवार को लगवा सकते हैं।
सूची डाउनलोड करे ?