chhattisgarhछत्तीसगढ़रायपुर

बेलोदी से पाटन मार्ग में बस का परिचालन नहीं, स्कूल, कालेज व रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों को तकलीफ…

पाटन / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म स्थली गांव बलौदी ,जहां पर विकास गंगा बह रही है,चारो ओर विकास ही दिखाई पड़ता है, परंतु गांव मे आवागमन के साधन नहीं होने के कारण समस्याओं से दो चार होना पड़ता है,सबसे ज्यादा समस्या स्कूल में पढ़ने वाले छात्र,छात्रा ,कालेज के स्टूडेंट्स, व रोजमर्रा के काम में आने वाले लोगो को है जिन्हें ब्लॉक मुख्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आवागमन की सुविधा नहीं होने पर भटकना पड़ता है.

गांव के चंद्रकांत वर्मा,हेमचंद निषाद,साक्षी निषाद, पायल वर्मा नरेश वर्मा,गौकरण वर्मा,लिखेश्वरी निषाद,दिनेश निषाद,कौशल्या साहू, मोहनी यादव, अपने क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित शासन प्रशासन से सिटी बस के संचालन की मांग रखी है.

स्कूल के छात्रों, कालेज स्टूडेंट्स को परिवार के उपर निर्भरता

बेलोदी से पाटन मार्ग पर बस परिचालन होने से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र,कालेज के स्टूडेंट्स को अपने परिवार के लोगों के उपर निर्भर रहना पड़ता है.

स्वयं के साधन से ही ब्लॉक मुख्यालय पहुंच पाते हैं

बेलोदी गांव विधानसभा क्षेत्र के बीच में होने के कारण आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, यहां के नागरिक ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए खुद के साधन पर निर्भर रहना पड़ रहा है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button